लुधियानाः 10 लाख की लॉटरी का विजेता अभी भी लापता है। यह लॉटरी पनोट एंटरप्राइजेज के मलेरकोटला स्थित पंडित लॉटरी काउंटर से खरीदी गई थी और 2 अगस्त को डेढ़ करोड़ की लॉटरी में से यह दूसरा इनाम 10 लाख का था। जिसका विजेता अभी भी लापता है। वहीं, भनोट लॉटरी विक्रेता ने हाथों में पोस्टर लेकर टिकट नंबर बताया और ढोल बजाकर लड्डू बांटे। इस दौरान अपील की कि यह लॉटरी विजेता अपना 10 लाख का इनाम ले जाए। इतना ही नहीं, उसने बताया कि उसके काउंटर से 5 लाख की एक और लॉटरी निकली है।
लॉटरी विक्रेता शाम सुंदर भनोट ने बताया कि वह वितरक के तौर पर काम करते हैं और यह लॉटरी मलेरकोटला स्थित उनके पंडित लॉटरी काउंटर से खरीदी गई थी, जिसका नंबर भी उन्होंने बताया है। उन्होंने बताया कि उस नंबर वाली लॉटरी का विजेता अभी भी लापता है, जिसकी 10 लाख रुपये की लॉटरी निकली है। जिसका पता नहीं चल पाया है, उसे ढूंढने के लिए आज ढोल बजाए जा रहे हैं और लड्डू बांटे जा रहे हैं। यह लॉटरी एक महीने के लिए वैध है और इसे खरीदने वाला संदिग्ध अभी तक सामने नहीं आया है।