गुरदासपुरः जिले में 7 नंबर स्कीम के सरकारी क्वार्टरों में गार्ड ने AK-47 से पत्नी और सास की गोली मारकर कत्ल कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उक्त आरोपी घर पर छिप गया। इस दौरान मौके पर एसीपी आदित्य कुमार ने उसे करीब एक घंटा समझाया और सरेंडर करने की अपील की। लेकिन आरोपी छत पर चिल्लाता रहा और पुलिस को धमकाते हुए कहने लगा कि वह खुद को गोली मार लेगा।
जिसके काफी देर बाद पुलिस के समझने के बाद आरोपी ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। आरोपी की पहचान गुरप्रीत निसावी गांव गुत्थी के रूप में हुई है। वहीं मृतकों की पहचान पत्नी अकविंद्र कौर और सास गुरजीत कौर के रूप में हुई है। परिवार के मुताबिक, गुरप्रीत और उसकी पत्नी के बीच लंबे समय से घरेलू तनाव चल रहा था। उसकी साली परमिंदर कौर ने भी बताया कि 2016 में हुई शादी के बाद से अक्सर झगड़े हो जाते थे, जिसे इस घटना की मुख्य वजह माना जा रहा है।
जानकारी के अनुसार गांव गुत्थी में यह वारदात एक घरेलू विवाद से शुरू हुई, जब गुरप्रीत सिंह जो केंद्रीय जेल गुरदासपुर में निजी कंपनी पैसको के गार्ड के तौर पर तैनात था। अपनी सरकारी एके-47 राइफल लेकर घर पहुंचा। रात करीब 3 बजे उसने अपनी पत्नी अकविंद्र कौर और सास गुरजीत कौर पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। गुरदासपुर के एसएसपी आदित्य ने घटना की पुष्टि की। एसएसपी आदित्य ने कहा हमारी मल्टीपल टीमें मौके पर पहुंचीं। टीमों ने सारे इलाके की घेराबंदी कर दी। मामले की पूरी जांच की जा रही है।