मानसाः जिले की कोर्ट परिसर में आज उस समय सनसनी फैल गई, जब एक व्यक्ति ने कोर्ट परिसर में दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी। दरअसल, आज जैसे ही मानसा की अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश की अदालत ने एक केस में युवक को 7 साल की सजा सुनाने का आदेश पारित किया, दोषी ने अदालत परिसर की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी।
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿੱਚ ਪੜ੍ਹੋ:
ਮਾਨਸਾ ਅਦਾਲਤ ‘ਚ ਸਜ਼ਾ ਸੁਣਦੇ ਹੀ ਮੁਲਜ਼ਮ ਨੇ ਮਾਰੀ ਛਾਲ, ਹਸਪਤਾਲ ‘ਚ ਦਾਖ਼ਲ

इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे सिविल अस्पताल मानसा में दाखिल करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद मरीज को पटियाला के रजिंद्रा अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
अभियुक्त पक्ष की वकील सुखचैन सिंह धालीवाल ने बताया कि 23 वर्षीय हरभजन सिंह निवासी बीरेवाला डोगरा के खिलाफ लड़की को बहला फुसला कर ले जाने के आरोप में थाना बोहाना में 2023 में धारा 363/366 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज हुआ था। इस मामले में आज कोर्ट ने उसे 7 साल की सजा सुनाई है। जिसके बाद युवक ने कोर्ट परिसर की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी। डॉक्टरों द्वारा युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।