फिरोजपुरः पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश के कारण पंजाब की नदियों में पानी का स्तर बढ़ गया है। कुछ नदियों में पानी का स्तर खतरे के निशान के पास पहुंच गया है। वहीं सीमावर्ती कस्बा ममदोट के गांव गजनी वाला के पास बहते सतलुज नदी के पानी के बढ़ने के कारण नदी पार खेती करने गए महिलाएं सहति 50 लोग आज सतलुज नदी के पानी के बढ़ने से नाव समेत नदी में फंस गए थे।
इस दौरान उनकी नाव पाकिस्तान की ओर बहने लगी। जिसके बाद गांव के ही कुछ युवाओं ने एक और नाव के जरिए रेस्क्यू करके उन्हें बचाया। दरअसल, गांव गजनी वाला सतलुज नदी के पार स्थित है और लोग नदी पार करके बड़े नावों के जरिए खेती करने भी जाते हैं।
रोजाना की तरह आज भी जब ये लोग खेती करके नदी पार वापस आ रहे थे। इस दौरान सतलुज नदी के पानी का स्तर बढ़ने और तेज बहाव के कारण यह नाव पानी में फंस गया और पानी के बहाव में उलट-पुलट होने लगा और पाकिस्तान की तरफ बहने लगा। नदी के उस पार कुछ युवाओं ने उन्हें देखकर नाव के जरिए फंसे लोगों को बचाने की कोशिश की और रेस्क्यू करके नाव में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।