अमृतसरः पंजाब के कई हिस्सों में आज सुबह से लगातार बारिश हो रही है। जिससे मौसम खुशनुमा हो गया है। जिले में रात से ही बूंदाबांदी जारी है और यहां 29 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया। बारिश के दौरान श्री दरबार साहिब की अलौकिक तस्वीरें भी सामने आईं। बूंदाबांदी के बीच शांतिपूर्ण माहौल दिखा, फिर भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में दरबार साहिब में माथा टेकने पहुंचे। लगातार हो रही बारिश ने लोगों को गर्मी से काफी राहत दी है।
मौसम विभाग की ओर से अगले कुछ घंटों तक और बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने आज सुबह 10 बजे तक मोहाली और पटियाला में मध्यम बारिश, बिजली चमकने और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं की संभावना जताई है। पिछले 24 घंटों में राज्य के औसत अधिकतम तापमान में 2.4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है।