अमृतसरः सीमा पार हथियारों की तस्करी करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 7 आधुनिक पिस्तौल बरामद किए है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस कमिशनर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि कमिशनरेट पुलिस ने खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान से जुड़े हथियार तस्करी के मॉड्यूल का खुलासा किया है। पुलिस ने 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार करते हुए सात आधुनिक पिस्तौल बरामद किए है, जिनमें तीन PX5 और चार .30 बोर शामिल हैं। ये गिरफ्तारीयां सीमा पार से हो रही गैरकानूनी गतिविधि पर बड़ा झटका मानी जा रही हैं।
प्राथमिक जांच के दौरान यह महत्वपूर्ण खुलासा सामने आया है कि आरोपी लंबे समय से पाकिस्तान में बैठे हैंडलर के निर्देशों पर काम कर रहे थे। उन्हें हथियारों की डिलीवरी और पिकअप प्वाइंट निर्धारित करने के लिए व्हाट्सएप के जरिए संदेश भेजे जाते थे, जिसके माध्यम से यह पूरा नेटवर्क चलाया जा रहा था। तस्करों को विशेष लोकेशन पर पहुँचकर हथियार इकट्ठे करने की हिदायत दी जाती थी, जिससे यह साबित होता है कि पूरा मामला एक बड़ी साज़िश का हिस्सा था। जगराज सिंह और बलविंदर सिंह इन दोनों को काबू किया गया है। जगराज सिंह के खिलाफ पहले भी हत्या का केस दर्ज है।
पुलिस के अनुसार, पाकिस्तान से हथियार भेजने के लिए यह गैंग ड्रोन, नेटवर्क कैरियर और स्थानीय सहायकों की मदद लेता था। गिरफ्तार आरोपियों के फोन डेटा, व्हाट्सएप चैट और अन्य डिजिटल सबूतों की गहनता से जांच की जा रही है, ताकि पूरे कनेक्शन और बैक-एंड सप्लाई चेन को ट्रैक किया जा सके। पंजाब पुलिस ने कहा है कि प्रदेश की सुरक्षा सबसे बड़ी प्राथमिकता है और सीमा पार से चल रहे तस्करी माफिया को ज़रूर काबू किया जाएगा। उच्च अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस तरह के मॉड्यूल्स को तोड़ने के लिए विशेष ऑपरेशन लगातार चलाए जा रहे हैं और भविष्य में भी इस पर और सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।