मोगा। शहर में एक निजी अस्पताल के नेत्र ट्रांसप्लांट सेंटर का उद्घाटन करने पहुंचे संत बलबीर सिंह सींचेवाल। इस दौरान सींचेवाल लोगों को संबोधित करते हुए नेत्र दान करने की अपील की। वहीं, मीडिया से बात करते हुए सींचेवाल ने कहा कि पंजाब में 1974 में एक्ट बना था लेकिन 2000 तक किसी भी सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। पंजाब में कितनी सरकार आई और गई लेकिन उनका इस ओर ध्यान नहीं गया और पंजाब का पानी का दूषित होता रहा और हमने सबसे पहले काली बेही के पानी को पीने योग्य बना दिया।
अब हम काला सिंघिया के पानी की ओर काम शुरू कर रहे है जल्दी ही वहां पर भी काम शुरू कर दिया जाएगा। बुड्ढा नाला जो अब बुड्ढा दरिया बन चुका है और इसमें सारे लुधियाना के घरों का पानी ओर फैक्ट्रियों का पानी है। वह सारे पानी को दूषित कर रहा है। अब तक पंजाब में 149 ट्रीटमेंट प्लांट लग चुके है और हो सकता है कुछ खराब हो उनको भी जल्दी ठीक करवाया जाएगा।
सींचेवाल ने कहा कि ग्रीन ट्रिब्यूनल अब पूरी सख्ती कर रहा है अब भारी जुर्माने भी लगा रहा है। अभी पंजाब सरकार को भी दस हजार करोड़ रुपए का कंर्पोरेशन देना पड़ा है और इसी तरह से राजस्थान और महाराष्ट्र को भी भारी कंपोसेशन देनी पड़ी है। सींचेवाल ने कहा कि अब इस मामले को कोर्ट देख रही है और चीफ सेक्टरी की भी पूरी निगाह है।

