बठिंडाः जिले के सरकारी प्राइमरी स्कूल मेन पथराला में गांववासियों ने स्कूल में ताला जड़ दिया। इस दौरान परिजनों ने बच्चों को साथ लेकर स्कूल के बाहर ही धरना लगाया। उन्होंने स्कूल के मुख्य अध्यापक सरबजीत सिंह का पठानकोट में तबादले होने का रोष जताया।
स्कूल प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन बोहड़ सिंह ने कहा कि सरबजीत सिंह बहुत ही मेहनती और ईमानदार अध्यापक हैं, लेकिन निजी झगड़े के चलते उनका तबादला कर दिया गया है। स्थानीय गुरजीत सिंह फौजी ने कहा कि सरबजीत सिंह हरियाणा के गांव चोरमार से संबंधित हैं। उनका गांव में किसी के साथ कोई विवाद चल रहा था।
लोगों के मुताबिक, उस परिवार का एक व्यक्ति आम आदमी पार्टी की दिल्ली टीम में होने के चलते उसने अपनी पहचान के बल पर प्रिंसीपल का तबादला करवा दिया, जोकि बहुत ही गलत है। उन्होंने कहा कि इसको हम किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। गांव वासियों ने कहा कि जब तक प्रिंसीपल सरबजीत सिंह का तबादला रोका नहीं जाता तब कर स्कूल का ताला नहीं खोला जाएगा। भारतीय किसान यूनियन उगराहां के तारा सिंह ने कहा कि सरकार शिक्षा क्षेत्र में सुधार करने का वादा करके हमारे स्कूल में शिक्षा से खिलबाड़ कर रही है जो हम किसी भी कीमत पर होने नहीं देंगे।