फरीदकोटः जिला खेल अधिकारी कार्यालय पर विजिलेंस विभाग की टीम ने दबिश दी। मिली जानकारी के अनुसार विभाग की टीम द्वारा करीब ढाई घंटे तक रिकार्ड खंगाला गया। कहा जा रहा है कि विजिलेंस विभाग की टीम ने खेड़ा वतन पंजाब दीयां की खेलों से संबंधित रिकार्ड की जांच की है। दरअसल, साल 2023 के दौरान फरीदकोट में आयोजित खेल मुकाबलों में फंड में हेराफेरी और अनियमितताओं के संदेह के चलते फरीदकोट के एक प्राइवेट कोच कुलदीप सिंह अटवाल ने सबसे पहले डिप्टी कमिश्नर फरीदकोट को शिकायत की थी, लेकिन लगभग साल बीत गया।
इसके बाद भी कोई उचित कार्रवाई नहीं होने पर उक्त कोच द्वारा इस पूरे मामले को लेकर पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में याचिका दायर की गई। मामले की शिकायत विजिलेंस ब्यूरो से भी की गई। जिस पर विजिलेंस विभाग फरीदकोट की टीम ने बुधवार शाम अचानक जिला खेल अधिकारी फरीदकोट के कार्यालय में छापा मारा और रिकॉर्ड खंगाला।
विजिलेंस के इंस्पेक्टर संदीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें खेल दफ्तर में अनियमितताओं और फंडों के दुरुपयोग की शिकायत मिली थी, जिसकी जांच के लिए वह आए हैं और रिकार्ड को चेक किया है। जरूरत पड़ने को अधिकारियों को तलब किया जा सकता है। उधर, शिकायतकर्ता कुलदीप सिंह अटवाल ने कहा कि इस मामले जब प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की तो उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी।