गुरदासपुरः बटाला एसडीएम विक्रमजीत सिंह के विजिलेंस ने दबिश दी। दरअसल, देर रात विजिलेंस टीम एसडीएम के घर पहुंची जहां उन्होंने साढ़े 12 बजे तक एसडीएम से पूछताछ की। हालांकि एसडीएम के घर की गई कार्रवाई को पूरी तरह से विजिलेंस की टीम ने गुप्त रखा। लगभग 3 घंटे पूछताछ और घर की जांच के बाद टीम एसडीएम को गिरफ्तार कर लिया और गाड़ी में बैठाकर साथ ले गई।
एसडीएम को ले जाने से पहले टीम ने उनके सरकारी आवास को सील कर दिया। ये कार्रवाई एसडीएम पर किस मामले में हुई है, किसी भी अधिकारी ने अभी कुछ नहीं बताया। एसडीएम को हिरासत में लिए जाने के सवाल पर अधिकारियों ने चुप्पी साधी। सूत्रों के अनुसार छापे में लाखों की नकदी मिली है। हालांकि विजिलेंस के किसी अधिकारी ने इस बात की पुष्टि नहीं की है।
विजिलेंस ने एसडीएम विक्रमजीत सिंह के सरकारी आवास पर गुप्त ढंग से रात 9 बजे रेड की। रेड की किसी को भी भनक तक नहीं लगने दी। इस दौरान बटाला पुलिस के अलावा कोई भी वहां मौजूद नहीं था। अधिकारी आते ही आवास के अंदर घुसे और घर की तलाशी ली गई। इसके बाद एसडीएम से पूछताछ की गई। घर से अंदर करीब 3 घंटे तक टीम के अधिकारी बैठे रहे। इसके बाद एसडीएम को लेकर बाहर आए। उनको गाड़ी में बैठाया और किसी भी सवाल का जवाब दिए बिना रवाना हो गए।