अमृतसर: जिले के निजामपुरा में बच्चे की पिटाई का मामला सामने आया है, जहां पंचायत में बच्चे की इतनी बुरी तरह पिटाई की गई कि उसके सिर पर टांके लगाने पड़े। वायरल वीडियो सामने आने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वीडियो में साफ तौर पर दिखाया गया है कि कैसे एक छोटे बच्चे की पिटाई की जा रही है। बच्चा दलित परिवार से ताल्लुक रखता है, जिसके चलते दलित समुदाय में रोष व्याप्त है।
इस मौके पर एक दलित नेता का वीडियो सामने आया है वह कह रहे हैं कि छोटे बच्चे की पिटाई होने के बाद पीड़ित परिवार न्याय मांगने थाने गया था, लेकिन वहां उनकी शिकायत नहीं सुनी गई। इस संबंध में उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन पीड़ित परिवार को न्याय दिलाए, अन्यथा सभी दलित संगठन एकजुट होकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए सड़कों पर उतरेंगे, जिसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।
डीएसपी बलराज सिहं ने जानकारी देते हुए बताया कि निजामपुरा से एक मामला सामने आया है, जिसमें बच्चे की पिटाई है, कानून के तौर पर कार्रवाही की जाएगी। जांच की जा रही है और जो भी इस मामले मे दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।