श्री मुक्तसर साहिब: जिला मलोट के अंतर्गत आने वाले गांव मलकटोरे में आधी रात को काली रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार व्यक्तियों ने एक ढाणी में रहने वाले परिवार के युवक को अपहरण कर लिया। परिवार द्वारा विरोध किए जाने पर जाते हुए अपहरणकर्ताओं ने गोलियां चला दी। जिसमे युवक की मां और पिता के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गए। बताया जा रहा है कि अपहरणकर्ताओं ने परिवार से 7 लाख रुपये की फिरौती मांगी है।
घटना की सूचना पुलिस को दी जाने के बाद पुलिस तुरंत कार्रवाई में जुट गई और विभिन्न टीमों का गठन कर अपहृत युवक को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ाने के प्रयास शुरू कर दिए। साथ ही अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ थाना सदर मलोट में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी देते हुए अपहृत युवक की मां सुखबीर कौर पत्नी जसबीर सिंह ने बताया कि उनका बेटा रणजीत सिंह खेती-बाड़ी, दूध बेचकर तथा कारों आदि के सेल-पर्चेज का काम करता है। सोमवार 16 जून को देर रात लगभग 10 बजे के करीब उनकी ढाणी पर एक काली रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार करीब आधा दर्जन युवक थे, जिनमें से दो युवक घर आए।
इनमें से एक लड़का दो-तीन महीने पहले भी उनके घर आया था। जिस कारण उन्होंने रणजीत सिंह को सोते हुए से उठा लिया और उसे पानी पिलाने बुलाया। जब रणजीत गाड़ी में पानी देने गया, तो उन्होंने हथियारों की नोक पर जबरदस्ती गाड़ी में अपहरण कर लिया।
इस दौरान जब परिवार के सदस्य लड़के की मदद के लिए जसबीर सिंह और सुखबीर कौर बाहर आए, तो अपहरणकर्ताओं ने गोलियां चला दी। जो दोनों के पैरों में चोटें आईं। परिवार के अनुसार उन्हें अपहरण के कारणों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है।
वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया और डीएसपी मलोट, सीआईए स्टाफ तथा अन्य पुलिस अधिकारियों की विभिन्न टीमों का गठन कर अपहृत युवक को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ाने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में छापामारी की जा रही है।
बताया जा रहा है कि काली रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी जिसका नंबर अमृतसर का बताया जा रहा है। खबर लिखे जाने तक अपहरणकर्ताओं ने फिरौती की रकम के लिए फोन करके 7 लाख से 15 लाख रुपये देने के लिए संपर्क किया है। पुलिस के लिए यह घटनाएं और अपहरणकर्ताओं द्वारा बार-बार मांगी जा रही फिरौती एक बड़ी चुनौती बन गई है।