पठानकोटः पंजाब में नशे के प्रवाह को रोकने के लिए राज्य सरकार ने नशे के खिलाफ युद्ध नामक अभियान शुरू किया है। जिसके तहत पंजाब पुलिस नशा तस्करों को पकड़ने के लिए विभिन्न अभियान चला रही है। अभियान को भारी समर्थन मिल रहा है क्योंकि लोग भी पुलिस के इस सराहनीय कार्य को देखकर पुलिस का सहयोग कर रहे हैं।
इसी के मद्देनजर एक बार फिर पठानकोट पुलिस ने शहर के विभिन्न स्थानों पर ऑपरेशन कासो के तहत तलाशी अभियान चलाया तथा संदिग्ध तत्वों के घरों की तलाशी भी ली। इस संबंध में जानकारी देते पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आज ऑपरेशन कासो के तहत जिले भर में तलाशी अभियान चला रहे हैं। जो इलाके संदिग्ध लग रहे है वहां जाकर घरों में छापेमारी की जा रही है।