बटालाः शहर में तेज रफ्तारी का कहर देखने को मिला है। मंदिर के एक पुजारी ने बटाला के मुख्य बाजार बस स्टैंड के पास अपनी कार से करीब 4 मोटरसाइकिलों और 1 एक्टिवा को जबरदस्त टक्कर मार दी। घटना के बाद जब पुजारी ने भागने की कोशिश की तो वहां मौजूद भीड़ ने उसे पकड़ लिया और उसकी गाड़ी में भी तोड़फोड़ की। बाद में लोगों ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पुजारी और उसके वाहन को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी देते शीतला मंदिर के पुजारी ने बताया कि वह किसी काम से बस स्टैंड की ओर जा रहा था कि अचानक एक बाइक से उसकी टक्कर हो गई जिसके बाद वह घबरा गया और उसने भागने के लिए गाड़ी दौड़ा ली जिसके चलते 4 अन्य वाहनों से उसकी कार की टक्कर हो गई।
स्थानीय निवासी गुरजीत सिंह ने बताया कि वह बस स्टैंड से सामान खरीदकर जा रहे थे कि पीछे से एक गाड़ी आई और एक्टिवा पर बैठे हमारे बच्चे को घसीटते हुए ले गई। उन्होंने आरोप लगाया कि पंडित की कार करीब 100 की स्पीड पर थी और उसने लापरवाही से गाड़ी चलाई है। उन्होंने कहा कि हमारे बच्चे को ज्यादा चोट तो नहीं लगी लेकिन वह पूरी तरह घबरा गया है। लोगों ने मांग की कि इस तरह के लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि आगे से कोई इस तरह का काम न करे।