मोगा। जिले भर में एसएसपी के दिशा-निर्देशों पर तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में सीआईए स्टाफ मोगा ने अवैध हथियारों की तस्करी करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए 4 देसी पिस्तौल, 6 जिंदा राउंड और सफेद रंग की मारुति सुज़ुकी Ciaz कार (नंबर DL-01-CAC-7723) सहित 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान मनतार सिंह उर्फ गोपी (निवासी बाघापुराना) और बूटा सिंह (निवासी अजीत नगर के रूप में हुई है।
पुलिस टीम ने मामले संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि SSP मोगा अजय गांधी के निर्देशा अनुसार ASI गुरजीत सिंह और सीआईए स्टाफ की पुलिस टीम गश्त पर थी। इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी मनतार सिंह और बूटा सिंह अवैध हथियारों सहित मोगा-लुधियाना मुख्य सड़क से चुगावा कपूरा लिंक रोड के पास पुल पर सफेद कार में बैठे किसी का इंतज़ार कर रहे हैं।
इसी सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुंची और कार सहित दोनों आरोपियों को काबू कर लिया। पुलिस ने आरोपियों से 4 देसी पिस्तौल (32 बोर) मैगज़ीन 6 जिंदा कारतूस (32 बोर) मारुति सुज़ुकी Ciaz कार (–DL-01-CAC-7723) दोनों के खिलाफ थाना मैहना में असला एक्ट की धाराओं तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा। अवैध हथियारों की सप्लाई बारे गहन पूछताछ की जाएगी।