बटालाः सिविल अस्पताल में 2 पक्ष आमने-सामने हो गए। जिसके बाद दोनों पक्षों मेें खूब हथियार और डंडे चले। जिसका वीडियो भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में पहले झगड़ हुआ था। जिसमें दोनों पक्षों के लोग जख्मी हो गए। जो सिविल में इलाज करवाने पहुंचे थे। जब दोनों पक्षों से बातचीत की तो उन्होंने एक दूसरे पर आरोप लगाते कहा कि हमारे साथ नाजायज हुई है।
एक पक्ष ने कहा कि उसकी लाटरी निकली थी, वह लाटरी स्टाल पर गए थे,वहां उन्हें पैसे नहीं दिए गए और धक्कामुक्की की गई। जब वह वापस गए तो अली वाला रोड पर 15 से 20 लोगों ने उसे घेरकर मारपीट की। जिसके बाद वह अस्पताल दाखिल हुए। वहीं दूसरी तरफ एक पक्ष ने मीटर लगाने पर ठगी करने के आरोप लगाए है। जिसको लेकर हमला हुआ है। डीएसपी सिटी संजीव कुमार ने कहा कि दोनों पक्षों में झगड़े का मामला उनके पास आया है। फिलहाल दोनों पक्षों ने एमएलआर कटवाई है, रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।