गुरदासपुर : जिले के हल्का श्री हरगोबिंदपुर के गाँव माड़ी टांडा में उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया, जब पंचायत की जगह पर ईंटें लगाने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए। गाँव के सरपंच अरमिंदर सिंह के मुताबिक दूसरी तरफ के लोगों ने मारपीट करते हुए पगड़ी उतार दी और कपड़े भी फाड़ दिए। इस झगड़े की वीडियो भी तेजी से वायरल हो रही है।
पीड़ित सरपंच और गाँववासियों ने बताया कि ज़बरदस्ती पंचायत की जगह पर ईंटें उतारी जा रही थी, जिसे सरपंच ने रोक दिया। इसी दौरान कहा सुनी हो गई और बात हाथ[पाई तक जा पहुंची।
वहीं इस झगड़े में दूसरे पक्ष के दो लोग भी घायल हुए है। जिन्हें सिविल अस्पताल बटाला में भर्ती किया गया है। घायलों ने बताया कि ईंटों से भरी ट्राली उक्त जगह पर फंस गई थी, जिसे लेकर सरपंच ने लड़ाई शुरू कर दी। जिसके बाद सरपंच और उसके साथियों ने गालियां देते हुए उन पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया।
इस मामले को लेकर संबंधित थाना के एसएचओ ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के अनुसार उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।