बटाला। जिले से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। जहां, श्री हरगोबिंदपुर ब्लॉक के पास ग्लोवल गांव में स्थित एक ईंट भट्ठे पर ईंटों के नीचे गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि यूपी के रहने वाले गोपी उम्र 12 साल और लड़की शांति उम्र छह साल की मौत हो गई है।
सूचना पाकर घटनास्थल पर श्री हरगोबिंदपुर पुलिस के एएसआई गुरमुख सिंह पुलिस टीम के साथ पहुंचे। पुलिस कर्मचारियों के साथ घटना का जायजा लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी। मृत बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल बटाला भिजवा दिया गया है।