जालंधर, ENS: महानगर में पुलिस द्वारा भले ही नाकेबंदी करके शरारती अनंसरों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। लेकिन उसके बाद पुलिस नाके के पास सरेआम रेहड़ी चालक 2 भाईयों के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। दरअसल, सबसे व्यस्त भगवान वाल्मीकि चौक (ज्योति चौक) के पास 2 भाइयों पर कुछ नौजवानों द्वारा हमला किया गया। घटना को अंजाम देकर हमलावार मौके से फरार हो गए।
भगवान वाल्मीकि चौक के पास ही रहने वाले उमेश ने बताया कि वह अपनी रेहड़ी पर लगाने के लिए फ्रूट का सारा सामान मकसूदा मंडी से लेकर आते हैं। मंडी से जिस फ्रूट विक्रेता से इस बार फल आए, वह खराब निकल गए थे। इस बारे में फ्रूट विक्रेता को शिकायत की गई थी और मामले में इसे वापस कर सही फ्रूट देने को कहा गया था। क्योंकि गलत माल बेचने से ग्राहक खराब होता है।
उमेश ने कहा कि जब फ्रूट खराब निकलने की बात बताई गई तो उक्त फ्रूट विक्रेता गुस्से से तिलमिला उठा और उनकी रेहड़ी पर आ धमका। जिसके बाद आरोपियों ने उमेश और उसके भाई के साथ जमकर मारपीट। साथ आरोपियों ने दोनों भाइयों के रहेड़ी पर पड़ा सारा फ्रूट बिखेर दिया। आरोप है कि हमलावारों ने दोनों भाइयों की रेहड़ी पर पड़े सारे फलों को भी बिखेर दिया। पीड़ित ने घटना की शिकायत थाना डिवीजन नंबर-4 की पुलिस को दे दी है। हैरानी की बात यह है कि पुलिस चौकी और पुलिस नाके पास नौजवानों द्वारा सरेआम घटना को अंजाम दिया गया।