मानसाः जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। जहां, बिजली विभाग के कर्मचारियों से परेशान होकर एक किसान ने जहरीला पदार्थ निगलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक किसान ढाई एकड़ जमीन का मालिक था। बिजली विभाग द्वारा मोटर कनेक्शन तब्दील न किए जाने की परेशानी बताते हुए विभाग के दो कर्मचारियों के नाम सुसाइड पत्र लिखे मिले है।
मानसा जिले के गांव धलेवां के किसान जगराज सिंह द्वारा कई साल पहले मोटर कनेक्शन खरीदा गया था और कनेक्शन बेचने वाले किसान द्वारा पूरी प्रक्रिया कर उक्त किसान को कनेक्शन देने की विभाग को अपील भी की थी मृतक किसान के भाई दर्शन सिंह ने बताया कि उनके भाई जगराज सिंह द्वारा गर्ने गांव के एक किसान से मोटर कनेक्शन लिया था और उन्होंने पूरी प्रक्रिया कर कनेक्शन देने का विभाग को लिखा था। उन्होंने आरोप लगाया कि बिजली विभाग के कर्मचारियों को कई बार उनका भाई रिश्वत भी दे चुका था लेकिन उन्होंने कनेक्शन उनके नाम नहीं किया और उन्हें परेशान करते रहे। जिसके चलते उन्होंने जहरीला पदार्थ निकालकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है।
वहीं किसान नेता महेंद्र सिंह और जगजीत सिंह ने बताया कि मृतक किसान जगराज सिंह को बिजली विभाग द्वारा परेशान किया जा रहा था। जिसके चलते ये कदम उन्होंने उठाया। जब तक बिजली विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी तब तक शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाया जाएगा।