अमृतसरः नई खरीदी कार में आ रही दिक्कत से परेशान एक ग्राहक की ओर से एजेंसी के बाहर प्रदर्शन किया। कार मालिक का कहना है कि उन्होंने कुछ दिन पहले एक कंपनी की इलेक्ट्रानिक कार खरीदी थी। जिसकी बैटरी में दिक्कत आ रही थी। जिसके बाद उन्होंने कंपनी में बात की। जिसके बाद कंपनी ने उन्हें कार बदलकर दी। बावजूद कार में वहीं समस्या देखने को मिली। जिसको लेकर कंपनी के मैनेजर से बात की, लेकिन उनकी समस्या का हल नहीं किया गया। जिससे परेशान होकर मजबूरन उन्हें एजेंसी के बाहर धरना देना पड़ रहा है। कार मालिक ने बताया कि कंपनी की ओर से उन्हें खराब कार दी गई है। जिससे उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने 16 लाख रुपए में यह कार खरीदी थी।
वहीं एजेंसी मैनेजर ने बताया कि हमें कार में दिक्कत संबंधी शिकायत मिली है। जिन्हें कार बदलकर भी दी गई थी, लेकिन बावजूद इसके कार में यह समस्या पाई गई है। जिसके बाद हमारी एजेंसी की ओर से शिकायत आगे कंपनी को कर दी गई है। जहां से इंजीनियर भेजकर उनकी कार को ठीक करवा दिया जाएगा, लेकिन जानबूझकर ग्राहक की ओर से उनकी एजेंसी के बाहर धरना दिया जा रहा है।