अमृतसरः मकबूलपुरा इलाकावासियों ने बढ़ती समस्याओं के विरोध में सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। लोगों का कहना कि इलाके में समस्याए लगातार बढ़ती जा रही है। इलाके में सीवरेज, सड़कों और स्ट्रीट लाइटों का बुरा हाल है। जिसका आज तक किसी ने भी कोई हल नहीं निकाला। लोगों का कहना है कि सीवरेज जाम से गंदा पानी उनके घरों में घुस रहा है। वहीं पीने वाला पानी भी दूषित होने के चलते घरों बच्चों के साथ-साथ बुजुर्ग बीमार हो रहे है। इलाके में स्ट्रीट लाइटें न चलने से शाम होते ही लोग घरों से बाहर निकलने से डरते है।
उनका कहना है कि इलाके में बाबा जीवन सिंह जी का यादगारी गेट का निर्माण किया जा रहा था। जिसका काम भी काफी समय से बंद है। जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। टूटी सड़कों में लोग गिर कर जख्मी हो रहे है। प्रशासन को कई बार समस्याओं से अगवत करवाया जा चुका है, लेकिन आज तक कोई भी सुनवाई नहीं हो पाई। जिसका खमियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। आज मजबूरन उन्हें धरना देना पड़ रहा है।
वहीं मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी हरपाल सिंह ने बताया कि धरने में नगर निगम और पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाया गया। जिनकों लोगों की समस्या से अवगत करवाया। जिसके बाद अधिकारियों ने जल्द ही समस्या का हल करवाने का आश्वासन दिया।