बरनालाः जिले के गांव सेखा में ट्रिपल मर्डर मामले की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, थाना सदर पुलिस ने 26 अक्तूबर को गांव की महिला और उसके दो बच्चों के लापता की पुलिस ने शिकायत दर्ज की थी। जिसके बाद तीनों के शव पुलिस को बरामद हुए। पुलिस ने इस मामले को सुलझाते हुए गांव के ही कुलवंत सिंह व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी महिला का करीबी था। वहीं मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी मोहम्मद सरफराज आलम ने बताया कि कुछ दिन पहले गांव सेखा की 45 वर्षीय किरनजीत कौर 25 वर्षीय बेटी सुखचैनप्रीत कौर और 22 वर्षीय बेटा हरमनजीत सिंह लापता हो गए थे।
तीनों की गुमशुदगी का मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की गई। जांच के दौरान कुलवंत सिंह को शक के आधार पर हिरासत में लिया गया और पूछताछ में उसने तीनों की हत्या करने की बात कबूल कर ली। उन्होंने बताया कि थाना सदर बरनाला में विभिन्न धाराओं के तहत कुलवंत सिंह कांति के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। जांच के दौरान उक्त व्यक्ति ने स्वीकार किया कि उसने तीनों लोगों को पटियाला के पास भाखड़ा नहर में धक्का देकर मार डाला था। उन्होंने बताया कि कुलवंत सिंह कांति के मृतक किरणजीत कौर के साथ काफी समय से दोस्ताना संबंध थे।
उन्होंने बताया तीनों हत्याएं 20 लाख रुपये को लेकर हुई है। दरअसल, महिला नें कुछ समय पहले अपनी जमीन 20 लाख रुपये में बेची थी और महिला ने 20 लाख रुपये अपने करीबी कुलवंत सिंह को दिए थे। महिला ने आरोपी से रुपये वापस मांगे, लेकिन आरोपी यह रकम खर्च कर चुका था। जब महिला ने उसपर 20 लाख रुपये लौटाने का दवाब बनाया तो आरोपी ने हत्या की साजिश रची। आरोपी कुलवंत सिंह ने महिला और उसके दोनों बच्चों को माता नैना देवी के दर्शन करने के बहाने ले गया।
जिसने वापस आते समय महिला और एक बच्चे को नदी में प्रसाद चढ़ाने के बहाने तीनों लोगों को पटियाला के पास भाखड़ा नहर में धक्का देकर मार डाला। पानी में डूबने से तीनों की मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि आरोपी कुलवंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने उक्त व्यक्ति का रिमांड हासिल कर लिया है और और भी खुलासे होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि तीनों में से मां और बेटी के शव हरियाणा से बरामद कर लिए गए हैं व लड़के के शव की तलाश जारी है।