मोहालीः पंजाब में भ्रष्टाचार के खिलाफ मान सरकार की मुहिम लगातार जारी है। इसी के तहत पंजाब के ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भ्रष्टाचार और लापरवाही की शिकायतें मिलने पर तुरंत एक्शन लिया है। मिली जानकारी के अनुसार, इस मामले में डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसके अलावा, 9 डाटा एंट्री ऑपरेटरों और सुरक्षा गार्डों की सेवाएं तुरंत प्रभाव से समाप्त कर दी गई हैं।
भ्रष्टाचार के आरोपों के तहत एक सीनियर असिस्टेंट को भी तुरंत सस्पेंड किया गया है। मान सरकार ने एक कड़ी चेतावनी देते हुए स्पष्ट किया है कि भ्रष्टाचार किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसमें शामिल किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई सरकारी दफ्तरों में पारदर्शिता और जिम्मेदारी लाने की सरकार की वचनबद्धता को दर्शाती है।