मोहालीः शिरोमणि अकाली दल बागी गुट की तरफ आज नए प्रधान का ऐलान किया जाएगा। दरअसल, पार्टी का नया प्रधान चुनने के लिए शिरोमणि अकाली दल बागी गुट की तरफ से 5 मैंबरी आम सभा बुलाई गई है। 5 मेंबरी भर्ती कमेटी के सदस्य मनप्रीत सिंह अयाली, गुरप्रताप सिंह वडाला, इकबाल सिंह झूंदा, संता सिंह उमैदपुरी और बीबी सतवंत कौर ने कहा कि डेलीगेट्स की तरफ से ही प्रधान और पदाधिकारियों के नामों पर फाइनल फैसला लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रधान पद को लेकर कुछ नेताओं के निजी बयान हो सकते हैं, लेकिन भर्ती कमेटी की तरफ से यह साफ किया गया है कि डेलीगेट्स का फैसला ही मंजूर होगा। सदस्यों ने कहा कि प्रधानगी को लेकर कई नामों पर चर्चा चल रही है लेकिन लोकतांत्रिक ढंग से ही इस पर फैसला होना है।
2 दिसंबर को जारी हुकमनामा में बिलकुल साफ लिखा है कि नई लीडरशीप का चुनाव तय प्रक्रिया के हिसाब से होगा। भर्ती कमेटी के अनुसार उनके पास कई नाम आए हैं, लेकिन आखिरी फैसला डेलीगेट्स का ही होगा और सिर्फ वे ही इसका अधिकार रखते हैं।