पठानकोटः पंजाब सरकार द्वारा नशे के खिलाफ चलाए अभियान के चलते पुलिस ने कई नशा तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचाया है और नशे की दलदल में फंसे कई युवाओं को बाहर निकालने के लिए नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया जा रहा है। लेकिन इन सबके बावजूद, आज भी कई ऐसी जगहें हैं जहां नशेड़ी नशे का सेवन कर रहे हैं और ऐसी ही एक जगह है पठानकोट में शिमला पहाड़ी, जहां लोग सुबह-शाम सैर करने जाते हैं और बच्चे भी वहां खेलने जाते हैं, लेकिन इन दिनों यह पार्क नशेड़ियों का अड्डा बनता जा रहा है।
इसी सिलसिले में जब हमारी टीम ने इस जगह का दौरा किया, तो पार्क के पास खाली नशीली सीरिंजें मिलीं। स्थानीय लोगों से बात की तो उन्होंने बताया कि सरकार नशे पर लगाम लगाने के लिए प्रयास कर रही है और इसके तहत कई नशा तस्करों को जेल भी भेजा जा चुका है। लेकिन पुलिस जहां अपना काम ईमानदारी से कर रही है, वहीं समाज के लोगों को भी जागरूक होना होगा। उन्होंने कहा कि अगर शिमला हिल पार्क में नशेड़ी नशा कर रहे हैं, तो वहां घूमने आने वाले लोगों को पार्क में मिले नशे में इस्तेमाल होने वाले आपत्तिजनक सामान की शिकायत पुलिस से करनी चाहिए। ताकि पुलिस उन नशेड़ियों को पकड़कर उनका इलाज करवा सके और उनके जरिए समाज से भागे हुए बुरे तत्वों को भी पकड़ सके।