पोस्ट में मूसेवाला का किया जिक्र, कत्ल की बताई ये वजह
अमृतसरः जिले के बस स्टैंड पर सुबह ट्रांसपोर्ट इंचार्ज की गोलियां मारकर 3 व्यक्तियों ने हत्या कर दी। इस मामले में अभी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। लेकिन दूसरी ओर कुछ घंटों बाद ट्रांसपोर्ट इंचार्ज के मौत की जिम्मेदारी एक गैंग द्वारा ले ली गई है। बंबीहा गैंग ने मामले की जिम्मेदारी लेते हुए पोस्ट में लिखा- डोनी बल, अमर खब्बे, प्रभ दासूवाल, मोहब्बत रंधावा और कौशल चौधरी ने मक्खन की हत्या की जिम्मेदारी ली है।

दावा किया कि मृतक “एंटी जग्गू” का खास था और सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से जुड़े मनदीप तूफान और मनी बुल्लड़ को पनाह देता था तथा उनके हथियार भी संभालता था। ग्रुप ने कहा कि यह कत्ल उनके वीर धर्मे और सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला है। आरोप लगाया कि कई लोगों ने इसमें गाड़ियां उपलब्ध कराईं और चेतावनी दी कि वे भी तैयार रहें, क्योंकि “जग्गू के नाजायज कामों” का पूरा हिसाब लिया जाएगा। इस दौरान गैंग ने कहा कि वे इतनी नीचे स्तर पर नहीं गिर सकते कि उनकी कार्रवाई की जिम्मेदारी कोई और ले।
दावा किया कि “मुक्खा मरड़ वाला” जो बच गया, वह भी अब नहीं बचेगा। संदेश में गोली घनश्यामपुरिया गैंग, दविंदर बंबिहा ग्रुप, मन घनश्यामपुर, पवन शकीन, आजाद बंबीहा, अफरीदी टोट, मनजोत सिद्धू HR और राणा कंदोवालिया के नाम भी सामने आए। बता देंकि आज सुबह इस घटना में पुलिस ने मौके से 6 गोलियों के खोल बरामद किए और सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें 3 व्यक्तियों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया। हालांकि पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि झगड़ा यात्रियों को पहले लेने को लेकर हुआ था। आरोपी मुलाजिम फायरिंग के बाद फरार हो गया और उसकी तलाश तेज कर दी गई है। वहीं अब बंबीहा गैंग द्वारा जिम्मेदारी लेने के बाद पुलिस ने मामले की जांच को हाई-प्रायोरिटी पर ले लिया है।