गुरदासपुरः जिले के थाना दीना नगर के अंतर्गत आने वाले गांव मोदोवाल में चोरों ने सरकारी प्राइमरी मिडल स्कूल को निशाना बनाया। चोरों ने स्कूल की अलमारी के ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान चोर स्कूल से भारी मात्रा में सामान लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना स्कूल प्रबंधक द्वारा पुलिस को दे दी गई है।
वहीं इस संबंध में स्कूल की टीचर सतींद्र कौर ने बताया कि रोज की तरह छुट्टी के बाद स्कूल बंद कर दिया गया था, जब सुबह आकर देखा तो स्कूल के कमरों के ताले टूटे हुए थे और अंदर रखी स्कूल की सभी अलमारियों के ताले चोरों द्वारा तोड़े गए थे। टीचर ने कहा कि जब सामान चेक किया गया, तो पता चला कि चोरों ने स्कूल से एक सिलेंडर, एक कुकर, एक सीपीयू, बच्चों के मध्य दिन के भोजन का चावल, वाईफाई मोडम और अन्य छोटा-मोटा सामान चुरा लिया है।
घटना की शिकायत दीना नगर थाने में दर्ज करवा दी गई है। वहीं, इलाके के लोगों का कहना है कि क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ने के कारण लोगों में चोरों का डर व्याप्त है। उन्होंने पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारियों से मांग की है कि इलाके में चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा गश्त तेज की जाए, ताकि चोरी की घटनाओं को रोका जा सके।