अमृतसरः जिले में आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आ रही है। चोरों के हौंसले इतने बुलंद हो गए है कि अब चोरी की घटनाओं को लेकर वकील भी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। शहर के जाने-माने वकील पकंज अटवाल के घर बड़ी चोरी की घटना का मामला सामने आया है। जहां घर से चोर लाखों रुपये की नकदी, सोना-चांदी और घर में रखी पिस्तौल सहित उसका लाइसेंस लेकर फरार हो गए।
वकील का कहना है कि वह अपने रिश्तेदार के शादी समारोह में गए हुए थे। इस दौरान जब वह सोमवार को घर लौटे तो घर का दरवाजा खुला और सामान बिखरा हुआ था। शक के आधार पर जब उन्होंने सीसीटीवी चेक की तो पता चला कि चोर डीवीआर भी निकालकर साथ ले गए। वकील ने मीडिया से बातचीत में बताया कि एक सप्ताह से ज्यादा समय बीत चुका है लेकिन प्रशासन की ओर से कोई सार्थक ध्यान नहीं दिया जा रहा।
उन्होंने संदिग्धों की पहचान कर पुलिस को जानकारी भी दी है। वकील का कहना है कि लेकिन गिरफ्तारी ना होने पर उन्होंने प्रशासन पर कड़ा सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि अगर वकील होने पर हमें इंसाफ नहीं मिल रहा, तो आम लोगों को कहां मिलेगा? दूसरी तरफ प्रशासन ने मीडिया से कहा है कि उन्हें मामले की शिकायत मिल चुकी है और तेज़ी से जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर क़ैद किया जाएगा।