जलालाबादः पंजाब में आए दिन चोरी की वारदातों के मामले सामने आ रहे है। 3 गांवो में एक ही रात 3 गुरुद्वारा साहिब से गोलक चोरी होने की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि जलालाबाद के गांव घुबाया, चक मोचन वाला और ज्वालेवाला इन तीन गांव के श्री गुरुद्वारा साहिब में चोर दाखिल हुए, जो गुरुद्वारा साहिब में पड़ी गोलकें उठा कर ले गए। तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक जलालाबाद हलके के गांव घुबाया, ज्वालेवाला और हीरेवाला (चक्क मोचन वाला) में बीती रात चोरों द्वारा श्री गुरुद्वारा साहिब को निशाना बनाया गया। तीन गांव के श्री गुरुद्वारा साहिब में दाखिल हुए चोर गोलकें चोरी कर ले गए। जानकारी देते हुए गांव हीरावाली के निवासी जरनैल सिंह व गांव घुबाया के पाठी साहिबान ने बताया कि इस बात का उन्हें पता तब चला जब वह श्री गुरुद्वारा साहिब आए और देखा कि गोलक गायब थी।
कैमरा चेक करने पर सामने आया कि अज्ञात लोग गुरुद्वारा साहिब में दाखिल होकर गोलके चोरी कर ले गए हैं। हालांकि इन तीनों मामलों को लेकर शिकायत पुलिस को की गई है। पुलिस अधिकारी बलकार सिंह का कहना है कि उनके पास इस बाबत सूचना आई है। जिसको लेकर उनके द्वारा मामले में जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि गांव घुबाया की गोलक चोरी हुई है। जिसमें करीब 2000 रुपए थे। जबकि गांव हीरेवाला की गोलक में 1500 रुपए बताए जा रहे हैं।
जो गोलक वहीं फेंक कर पैसे निकाल आरोपी फरार हो गए। जबकि गांव जवालेवाला के गुरुद्वारा साहिब की गोलक में 10 हजार रुपए बताए जा रहे हैं और वह गुरुद्वारे की गोलक भी आरोपी बाहर फेंक पैसे निकाल फरार हो गए। फिलहाल उनके द्वारा मामले में जांच जारी है। जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया जा रहा है।