फिरोजपुरः पुलिस यह कहकर अपनी पीठ थपथपा रही है कि उन्होंने अब तक भारी मात्रा में नशा जब्त करके नशा तस्करों की कमर तोड़ दी है, लेकिन हालात यह हैं कि जहां नशा चरम पर है, वहीं चोरी की घटनाएं भी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं। फिरोजपुर के शाहदीन वाला गांव के सरपंच और ग्रामीणों का मानना है कि उनके गांव और आसपास के गांवों में न तो नशा खत्म हुआ है और न ही चोरी की घटनाओं में कोई कमी आई है।
सरपंच अमरीक सिंह ने बताया कि चोरों ने रात में एक सरकारी आरओ मोटर और अन्य सामान चुरा लिया। इतना ही नहीं, चोरों ने एक टायर की दुकान को भी निशाना बनाया और भारी मात्रा में टायर चुराकर फरार हो गए। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में प्रशासन को लिखित आवेदन भी दिया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। सरपंच और ग्रामीणों ने कहा कि वे प्रशासन को नशा तस्करों और चोरों के बारे में सूचित करने के लिए तैयार थे, लेकिन पुलिस उनकी बात सुनने को तैयार नहीं।
उन्होंने कहा कि गांव से कई बार टावरों से तेल, खेतों से मोटरे, स्कूलों से सामान की चोरी होती है, लेकिन हम उसमें कुछ नहीं कर पाते, क्योंकि कई बार उन्हें भी डर होता है कि कहीं चोर कोई हथियार लेकर उनपर वार न कर दे। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि इन नशेड़ी प्रवृति वाले लोगों पर लगाम कसी जाए, ताकि गांव वाले बेखोफ होकर जी सकें।