बठिंडाः दाना मंडी में को गेहूं चोरी करते हुए चोर को लोगों ने पकड़ लिया। इस दौरान मंडी में मौजूद मजदूरों ने देर रात काबू किए चोर को खंभे से बांधकर उसकी जमकर छित्तर परेड की। मजदूरों ने चोर के हाथ-पैर रस्सी से खंभे से बांधे गए। जिसके बाद मजूदरों ने मारपीट करके घटना की सूचना पीसीआर को दी।
मौके पर पहुंची पीआरसी की टीम चोर को काबू करके थाना ले गई। लोगों ने बताया कि चोर ने वारदात को अंजाम देने की बात भी कबूली। इस दौरान चोर ने बताय कि वह गेहूं चोरी करने आया था, दअरसल, उसे भूख लग रही थी।वहीं सिविल अस्पताल चौकी का एक पुलिस कर्मी मोटरसाइकिल पर घटना स्थल पर आया और चोर को मोटरसाइकिल पर बैठाकर पूछताछ के लिए थाने साथ ले गया।