आरोपियों से नशे की सिरिंज हुई बरामद
लुधियानाः जिले के जवाहर नगर कैंप में चोरी की घटना सामने आई है। जहां घर से नगदी, चांदी की चेन और फोन चोरी करते 2 चोरों को लोगों ने काबू कर लिया। इस दौरान लोगों ने जमकर छित्तर परेड की। दोनों चोर नशे के आदी है। मिली जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति के घर में घुसकर मोबाइल, 10 हजार रुपए की नकदी और चांदी की चेन चुरा ली। इस दौरान लोगों ने इलाके में सीसीटीवी कैमरें चैक किए तो नशेड़ी बस स्टैंड की तरफ जाते हुए नजर आए। जिसके बाद लोगों ने खुद नशेड़ियों को बस स्टैंड पर ढूंढा और काबू करके दोनों की जमकर छितर परेड की।
मामले की जानकारी देते हुए साहिल ने कहा कि दोनों नशेड़ी युवक पहले एक घर के बाहर खड़े रहे। मौका देख दोनों नशेड़ियों ने घर में दाखिल हुए। वहां से इन्होंने करीब 10 हजार रुपए, मोबाइल और चांदी की चेन चोरी की। घर का मालिक जब घर आया तो वह मोबाइल और नकदी गायब देख दंग रह गया। जिसके बाद उसने इलाके में शोर मचाया। सीसीटीवी कैमरें चैक करने पर खुलासा हुआ कि दोनों युवक चोरी की घटना को अंजाम देकर बस स्टेंड की तरफ गए है। नशेड़ियों को लोगों ने रंगे हाथ नशा करते समय पकड़ा है। नशेड़ियों से नशा करने में इस्तेमाल होने वाली 2 सीरिंज भी बरामद हुई है। लोगों ने आरोप लगाए है कि जवाहर नगर कैंप में चिट्टा खुलकर बिक रहा है।
जिस कारण अक्सर नशेड़ी यहां चिट्टा खरीदने के लिए मंडराते रहते है। परमजीत सिंह ने कहा कि प्रेमा नाम के व्यक्ति से वह नशा खरीदते है। वह जम्मू कालोनी में नशा खरीदने अक्सर जाते है और खुद घुमार मंडी के इलाके में रहते है। नशेड़ी विक्की ने कहा कि वह शिमलापुरी का रहने वाला है। वह नशे की चपेट में आया है जिस कारण वह नशा खरीदने जवाहर नगर कैंप की गलियों में आते रहते है। लोगों ने दोनों नशेड़ियों को चौकी कोचर मार्केट पुलिस के हवाले किया है। एएसआई सुखदेव सिंह ने कहा कि मामले की जांच करवा रहे है। लोगों ने बस स्टैंड से इन नशेड़ियों को काबू किया है। दोनों को थाने ले जाकर गहनता से पूछताछ की जाएगी।