गुरदासपुर: जिले में लगातार लूटपाट चोरी की घटनाएं सामने आ रही है। वहीं देर रात जब लोग नववर्ष के जश्न में व्यस्त थे। इस दौरान भैणी मियां खान थाना क्षेत्र के दारापुर गांव में चोर चोरी में लगे हुए थे। चोरों ने देर रात को घर में घुसकर 2 लाख रुपए की नगदी और 2 तोला से अधिक सोने-चांदी के आभूषण चोरी करके फरार हो गए।
प्रेम मसीह की पत्नी पीड़िता राज ने बताया कि उनका परिवार बुधवार रात लगभग 10:30 बजे गांव के चर्च में एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने गया था। जब वह लगभग 12:30 बजे घर वापिस आईं तो उन्होंने अपने कमरे में लगी लोहे की ग्रिल और शीशे को टूटे देखें। जब वह अंदर गईं तो अलमारी में रखे 2 लाख रुपये नकद और 2 तोला से अधिक सोने और चांदी के गहने गायब पाए।
उन्होंने बताया कि चोरों का समूह छत पर बने एक छेद के रास्ते घर में दाखिल हुआ था। वह पैसे किसी को देने के लिए अपने घर में रखे हुए थे। भैणी मियां खान पुलिस स्टेशन को चोरी की सूचना दे दी गई है। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पीड़िता को शक है कि चोरी किसी मुखबिर द्वारा की गई है, जिसे पता था कि घर में पैसे रखे हैं और उस समय कोई और मौजूद नहीं है।