तरनतारन: जिले के पास इलाके दीप एवेन्यू में गुरुद्वारा श्री लकीर साहिब के पास घर के बाहर बाइक चोरी करने की घटना सामने आई है। जहां श्री गुरुद्वारा साहिब के बाहर से मोटरसाइकिल लेकर चोर फरार हो गया। चोर की तस्वीर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। बाइक मालिक ने थाना सिटी में मामले को लेकर रिपोर्ट दर्ज करवा दी है। वहीं सोशल मीडिया पर सीसीटीवी फुटेज को वायरल कर उस चोर का पता लगाने वाले को इनाम भी घोषित किया है।
करमजीत सिंह पुत्र दयाल सिंह निवासी गली गिल्लां वाली नूरदी अड्डा तरनतारन ने शिकायत में बताया कि वह अपनी मोटरसाइकिल नंबर पीबी 46 एजी 5010 पर सवार होकर दीप एवेन्यू किसी काम से गया था और अपने जानकार के घर के बाहर मोटरसाइकिल खड़ा कर अंदर चला गया। जब कुछ देर बाद वह बाहर आया तो उसकी मोटरसाइकिल चोरी हो चुकी थी।
उन्होंने गली में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी तो चोरी करने वाले की तस्वीर साफ दिखाई दी। जिसने सेकंडों में भी मोटरसाइकिल का लॉक खोल दिया और गुरु तेग बहादुर नगर की तरफ ले गया। उन्होंने बताया कि पुलिस को शिकायत दे दी है और सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दी गई है ताकि चोर का पता जल्द लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि चोर का पता बताने वाले को इनाम देने का भी ऐलान किया है।