फिरोजपुरः जिले के टाहली मोहल्ले में कन्फेक्शनरी की बंद दुकान को चोरों ने निशाना बनाया। जहां चोर अल सुबह दुकान से नगदी लेकर फरार हो गए। घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। बाइक पर सवार 3 लुटेरों ने दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। वहीं दुकान मालिक ने बताया कि वह रात को दुकान बंद करके घर चले गए थे। पीड़ित ने कहा कि उसका दुकान के ऊपर ही घर है। अल सुबह जब उसने दुकान पर जाकर देखा तो दुकान के शटर के ताले टूटे हुए थे।
इस दौरान वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई तो उसे साफ दिख रहा था कि 3 मोटरसाइकिल सवार लुटेरे आते है और दुकान का शटर तोड़कर दुकान के अंदर घुस जाते है। जिसके बाद दुकान में रखी 72 हजार रुपये की नकदी कुछ ही पलों में लेकर चोर फरार हो गए। पीड़ित परिवार ने घटना की शिकायत संबंधित थाने की पुलिस को दे दी है। दूसरी ओर, पुलिस ने पीड़ित की शिकायत और सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना हैकि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द चोरों को काबू कर लिया जाएगा।