गुरदासपुरः कादियां के रजादा रोड पर चोरों द्वारा घर को निशाना बनाया गया। जहां चोर घर से लाखों रुपये की गहने और नकदी लेकर चोर फरार हो गए। घटना के दौरान परिवार अपने रिश्तेदारों के पास रहने गया हुआ था। देर रात चोर दीवार तोड़कर घर में घुस गए और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। परिवार के मुखिया इंदरजीत सिंह ने बताया कि घर से चोर 50 हजार की नगदी और 8 तोले सोने के गहने लेकर फरार हो गए।
मकान मालिक इंदरजीत सिंह ने बताया कि वह घटना के दौरान परिवार के साथ रिश्तेदारों के घर गए हुए थे। रात को चोरों ने घर के ताले तोड़कर अलमारी से गहने और नगदी चुराकर ली। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। जिसमें 2 चोरों में से एक चोर दीवार तोड़कर अंदर जाते दिखाई दिया, जबकि दूसरा बाहर खड़ा निगरानी कर रहा था। पुलिस ने कहा कि जल्द चोरों को काबू कर लिया जाएगा।