लुधियानाः जिले के टिब्बा रोड़ स्थित आनंदपुरी मोहल्ले में 2 लोगों के शव बरामद हुए है। इस घटना को लेकर इलाका निवासियों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा शवों को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। हालांकि एक के शव की पहचान हो गई है। मृतक की पहचान राहुल के रूप में हुई है।
महिला चरणजीत ने कहाकि राहुल को काले पीलिये की समस्या थी। जिसको लेकर उसका सिविल अस्पताल में उपचार चल रहा था। मृतक की माता ने कहाकि बेटा ड्राइवर था। महिला ने कहाकि वह बेटा रात को सोने के लिए घर आता था, लेकिन वह कहां जाता उसके बारे में कुछ नहीं पता। देर रात बेटा घर नहीं आया, जिसके बाद वह रात भर उसकी तालाश करते रहे। आज सुबह टिब्बा रोड़ पर बेटे का शव मिला। माता ने कहाकि बेटा नशे का आदी था। वहीं पुलिस ने कहाकि सुबह 8.30 बजे उन्हें 2 शवों को लेकर सूचना मिली थी।
जिसमें एक की उम्र 40 साल है और दूसरे की 32 साल है। पुलिस ने कहा कि दोनों मृतक ढाबे पर बर्तन साफ करने का काम करते थे। पुलिस ने कहाकि बुजुर्ग के घर में ही दोनों सो जाते थे, दोनों का कोई घर और परिवार का कुछ नहीं पता। पुलिस के अनुसार दोनों की किडनियां फेल होने के कारण मौत की आंशका जताई जा रही है। घटना के दौरान एक शव घर के अंदर और दूसरे का शव घर के बाहर पड़ा मिला। पुलिस ने कहा कि मृतकों के परिजनों को लेकर पूछताछ की जा रही है। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।