गुरदासपुर: एसएसपी आदित्य के दिशा निर्देशों पर थाना सदर की पुलिस ने डेरा बाबा नानक में Marriage Palace के बाहर गोलियां चलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अवतार सिंह पुत्र जर्नैल सिंह निवासी पहाड़ा के रूप मे हुई है।
Punjab News: Marriage Palace के बाहर गोलियां चलाने वाला गिरफ्तार, देखें वीडियोhttps://t.co/bNcFLliTXN#BajrangiBhaijaan2 #MSDhoni #TejasswiPrakash pic.twitter.com/YwLVvTwBI9
— Encounter India (@Encounter_India) April 5, 2025
जानकरी देते हुए एसएसपी आदित्य ने बताया कि पैलेस के बाहर रोड पर खड़े होकर फायरिंग करने की वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने के बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए। वीडियो में दिखाई दे रहे 4 युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया था। जिसमे अवतार सिंह, अमनदीप सिंह, प्रगट सिंह वासी पहाड़ा और रमन निवासी हयात नगर नामजद थे।
पुलिस ने आज एक आरोपी अवतार को काबू कर लिया है। पुलिस आरोपी के साथियो की तलाश मे छापेमारी कर रही है। इस दौरान गुरदासपुर वासियों से एसएसपी ने अपील की है कि किसी भी प्रकार का गैर-कानूनी काम या नशे का कारोबार करने वाले व्यक्तियों की सूचना पुलिस को दी जाए। ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।