लुधियानाः जिले में जमालपुर के इलाके मास्टर कॉलोनी में दर्दनाक हादसा हो गया। जहां रविवार रात करीब 10 बजे घर के बाहर खेल रहे साढे तीन साल के बच्चे को तेज़ रफ्तार बाइक चालक ने चपेट में ले लिया। घटना में घायल बच्चे को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां बच्चे की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने डीएमसी अस्पताल रैफर कर दिया। सोमवार देर रात बच्चे ने दम तोड़ दिया।
वहीं घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया। मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित पिता दीपक कुमार ने बताया कि वह नगर निगम में बतौर सफाई सेवक तैनात है। उसके परिवार में पत्नी और इकलौता बेटा चिराग था। रविवार की रात करीब 10:00 बजे उसकी पत्नी व बेटा खाना खाने के बाद घर के बाहर सैर कर रहे थे। तभी चिराग पड़ोस में रहने वाले बच्चों के साथ खेलने लगा।
जिस दौरान एक तेज रफ्तार बाइक सवार युवक आया और चिराग को बुरी तरह से घायल करके फरार हो गया। इसके बाद उक्त बाइक सवार को रोकने की कोशिश की तो है वह उन्हें गाली गलौज करने के बाद वहां से भाग गया। पीड़ित परिवार ने उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया जहां चिराग ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस संबंध में थाना जमालपुर की पुलिस ने अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।