लुधियानाः 15 अगस्त को जब पूरा देश आज़ादी का दिन मना रहा है, उसी दिन भारत सरकार के परिवहन मंत्री नितिन गड़करी की तरफ से एक उपहार भी दिया गया है जो भारतवासियों को मिला है। जो भी राष्ट्रीय राजमार्गों पर बने टोल प्लाजा हैं, वहां आप केवल 15 रुपये देकर गुजर सकते हैं। इसके लिए एक पास है, जिसकी कीमत 3000 रुपए है। यह प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राजमार्ग योजना का एक ऐप है जिससे आप अपनी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। 3000 रुपये देकर 200 बार आप टोल पार कर सकते हैं। यह सुविधा लोगों को देर रात तक उपलब्ध करवाई गई है।
लाडोवाल टोल प्लाजा के मैनेजर ने बताया कि जो भी लोग यहां से गुजर रहे हैं, उन्हें भारत सरकार की इस योजना के बारे में जागरूक किया जा रहा है। हर गाड़ी को आज देर शाम तक एक-एक पंपलेट दिया जाएगा, फ्लेक्स भी लगाए जाएंगे। भारत सरकार की इस योजना के बारे में जितना संभव हो हम जागरूक करेंगे। उन्होंने लोगों से भी अपील की कि इस योजना का जो लाभ है, वह बड़े पैमाने पर लोगों को मिलेगा। पहले लोग एक बार गुजरने के लिए 350 रुपये देते थे, अब वे केवल 15 रुपये देकर टोल पार कर सकते हैं।
यह सुविधा केवल घरेलू वाहनों पर लागू होगी, यह वाणिज्यिक वाहनों पर लागू नहीं होगी। बस, ट्रक और अन्य वाणिज्यिक वाहनों पर यह सुविधा लागू नहीं होगी। वहीं दूसरी ओर यह भी बताना जरूरी है कि यदि आप इस योजना का लाभ लेते हैं और अपनी गाड़ी बेच देते हैं, तो यह योजना ट्रांसफर योग्य नहीं होगी। यह योजना केवल उस गाड़ी पर और उस समय तक लागू रहेगी जब तक आपके पैसे पूरी तरह से प्राप्त नहीं हो जाते।