गुरदासपुर: बटाला में करवाचौथ की रात गोलियां मारकर 2 लोगों की मौत का मामला लगातार गरमाता हुआ दिखाई दे रहा है। इस गोलीकांड को लेकर जहां इलाका निवासियों ने प्रशासन के खिलाफ खुलकर रोष व्यक्त किया। वहीं आज कुछ संगठनों तथा कांग्रेस और अकाली दल ने बाजार को बंद करवाया। जहां सुबह सब्जी मंडी खुली नजर आई पर शहर के अधिकांश बाजार बंद रहे। दूसरी ओर शहर के विभिन्न संगठनों ने शांतिपूर्ण ढंग से शहर बंद रखा।
इन संगठनों के नेताओं द्वारा शहर में शांतिपूर्ण तरीके से रोष मार्च भी किया गया। पुलिस की ओर से बाजार बंद को लेकर पुख्ता प्रबंध किए हुए हैं। ऐसे में हर जगह पुलिस कर्मी तैनात हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बंद के दौरान किसी को हंगामा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। दरअसल, करवाचौथ की रात हुई फायरिंग की घटना में 2 जवानों की मौत हुई थी। वहीं इस घटना में 4 लोग घायल हुए थे।
इस घटना के विरोध और परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए कुछ संगठनों तथा कांग्रेस और अकाली दल ने बीते दिन बटाला शहर को बंद करवाने का आह्वान किया था। आज इन विभिन्न राजनीतिक नेताओं द्वारा रोष मार्च भी किया गया तथा पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की गई। हालांकि शहर में सुबह कुछ दुकाने खुली थीं, लेकिन रोष मार्च के बाद कुछ बाजार बंद हो गए और बंद का प्रभाव लगभग व्यापक रूप से देखने को मिला।