गुरदासपुरः जिले के हलका श्री हरगोबिंदपुर में अधीन आते गांव धारीवाल सोइया में जमीनी विवाद को लेकर मामला गरमा गया। दरअसल, जमीनी विवाद के चलते बुजुर्ग गुरमुख सिंह पानी वाली टंकी पर चढ़ गया। बताया जा रहा हैकि बुजुर्ग का अपने भतीजे के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। जिसके बाद इंसाफ ना मिलने के कारण परेशान होकर बुजुर्ग गांव में बनी पानी वाली टंकी पर चढ़ गया।
गांव वासियों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई। वहीं मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों 2 घंटे की मशक्कत के बाद ने बुजुर्ग को समझाकर टंकी से नीचे उतारा। गुरमुख सिंह का कहना है कि उसकी जमीन पर उसके रिस्तेदारों ने कब्जा कर लिया है। इस दौरान उसे घर भी रहने नहीं दिया जा रहा।
पीड़ित ने कहा कि उसने इस संबंध में कई बार पुलिस और प्रशासन को शिकायत की है, लेकिन इंसाफ ना मिलने पर आखिरकार वह मरने के लिए पानी वाली टंकी पर चढ़ गया। दूसरी तरफ गांव के सरपंच गुरनाम सिंह और पुलिस अधिकारी सब इंसपेक्टर रवेल सिंह ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि बुजुर्ग गुरमुख सिंह की जमीन पर उसके भतीजे परिवार ने कब्जा कर लिया है। पुलिस अधिकारी रवेल सिंह के अनुसार गुरमुख सिंह के भतीजों को बुलाकर दोनों पक्षों को बैठा कर मामला सुलझाने का प्रयास किया जाएगा।