पठानकोटः पंजाब में हुई बारिश के कारण कई जिले बाढ़ से ग्रस्त हो गए है। वहीं पिछले 2 दिनों से सीमावर्ती क्षेत्र में रावी नदी ने अपना विकराल रूप दिखाया और नदी का पानी सीमावर्ती क्षेत्र में पीने के पानी में घुस गया। पानी के तेज बहाव से बचने के लिए लोगों ने अपने घर खाली करके जान बचाई। लेकिन अब पानी कम होने के बाद मंज़र और भी ख़तरनाक हो गया है। लोगों को अपने हुए नुकसान का पानी का लैवल कम होने के बाद पता चल रहा है।
ऐसी ही तस्वीरें कोलियान गांव से सामने आईं है, जहां एक परिवार ज़्यादा पानी आने के कारण अपना घर खाली करके सुरक्षित जगह पर चला गया था। आज जब पानी कम होने के बाद परिवार अपने घर लौटा तो देखा कि पानी की वजह से घर की नींव कमज़ोर हो गई। परिवार की आंखों के सामने रुपए इकट्ठा करके बनाया घर ताश के पत्तों की तरह ढह गया।
इस बारे में पीड़ित परिवार ने बताया कि जिस दिन रावी नदी में पानी आया था, उन्होंने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई थी। रावी नदी उनके घर का सारा सामान अपने साथ बहा ले गई। अब दो दिन बाद उनका घर भी ढह गया। उन्होंने कहा कि सब कुछ खत्म हो गया है। उन्होंने सरकार और प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।