गुरदासपुरः पंजाब की 4 विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव हो रहे है। वोटिंग शाम 6 बजे तक की जाएगी। वहीं गुरदासपुर में आज वोटिंग के दौरान कई जगहों पर नोकझोक के मामले सामने आए है। हलके में दोपहर 3 बजे तक 52.3 प्रतिशत वोटिंग हुई है। वहीं डेरा बाबा नानक के गांव पड्डा में दूल्हा वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंचा। दरअसल, वोट की जिम्मेदारी समझते हुए गुरभेज सिंह पुत्र कुलदीप सिंह शादी से पहले डोली वाली कार लेकर वोट डालने के लिए बूथ पर पहुंचा।
जहां उसने शादी से पहले मतदान किया। मामले की जानकारी देते हुए गुरभेज ने कहा कि वह वोटिंग का अधिकार समझते हुए वह शादी से पहले वोटिंग करने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंचे जहां उन्होंने वोट डाली। इस दौरान गुरभेज ने कहा कि एक वोट से चुनाव के नतीजे बदल सकते है, ऐसे में वह शादी से पहले अपनी कीमती वोट डालने के लिए आए है।