गुरदासपुरः पंजाब में गोलियां चलने की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। वहीं जिले में 24 घंटों में तीसरी बार गोलियां चलने की घटना सामने आई है। ताजा मामला थाना काहनूवान के अंतर्गत आने वाले गांव वड़ैच से सामने आया है। जहां सेवा मुक्त ईटीओ और गांव के मौजूदा सरपंच सुखजीत सिंह के घर में दिनदहाड़े अज्ञात हमलावरों द्वारा फायरिंग की गई। जानकारी के अनुसार घटना के दौरान सरपंच सुखदीप सिंह घर में मौजूद नहीं थे।
बताया जा रहा है कि 2 अज्ञात बाइक सवार उनके घर में दाखिल हुए और एक नकाबपोश ने गेट के अंदर आकर घर की तरफ एक फायर किया। हैरानी की बात यह है कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से चले गए और कुछ समय बाद दोनों बाइक सवार फिर से लौटे, जिसके बाद सरपंच के गेट के अंदर आकर एक और फायर किया।
बताया जा रहा है कि फायरिंग करने वालों ने सरपंच के कनाडा में रह रहे बेटे का नाम लेकर धमकी दी कि उसे भारत आने पर मार दिया जाएगा। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। दूसरी तरफ, मौके पर पहुंचे डीएसपी कुलवंत सिंह मान ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। सरपंच के बयान दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है, जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।