लुधियानाः जिले में युवाओं में सड़कों पर स्टंट करने का क्रेज लगातार बढ़ रहा है। लेकिन युवाओं के स्टंट करने से वह खुद की जान को जोखिम में डालते ही हैं, लेकिन लोगों की जान को भी जोखिम में डाल देते है। भले ही ट्रैफिक पुलिस दिन के समय नाकाबंदियां करके लोगों के वाहनों के चालान कर रही है, लेकिन देर रात सड़कों पर स्टंटबाजी अभी भी जारी है। जानकारी मुताबिक गांव गिल की सड़क पर फिरोजपुर नंबर की एक ETIOS काफी तेजरफ्तार में चल रही थी, जिसकी छत्त पर एक युवक स्टंटबाजी कर रहा था।
पहले युवक कार की खिड़की पर लटका फिर वह कार की छत्त पर लेट कर स्टंट कर रहा था। गाड़ी का नंबर PB-05-P0153 भी सामने आया है। दरअसल, कार के पीछे आ रहे राहगीरों ने युवक के स्टंटबाजी की वीडियो बनाकर वायरल कर दी। जिसके बाद पुलिस प्रशासन से मांग की है इस कार और मालिक पर सख्त एक्शन लिया जाए। राहगीरों का कहना हैकि कार करीब 80 की स्पीड पर गांव गिल की तरफ जा रही है।
युवक खिड़की के जरिए बाहर शरीर निकालता है और छत्त पर लेट जाता है। उसका सिर गाड़ी के फ्रंट शीशी की तरफ और टांगे पीछे की ओर है। दोनों हाथों से उसने कार की दोनों खिड़कियों को पकड़ा है। चलती काम में ही युवक फिर घूम जाता है और दाईं खिड़की से कार के अंदर ड्राइवर से बातचीत करता है। कुछ दूरी पर जाकर एक चौक पर गाड़ी खड़ी करके वह नीचे उस जाता है। इस तरह की वीडियो सामने आने के बाद कही न कही ट्रैफिक पुलिस की कार्यशैली और नाइट नाकों पर सवाल खड़े होते है कि पुलिस कहां है।
बता दें कि 4 दिन पहले दो विदेशी युवक-युवती (स्टूडेंट) का कार की छत पर अश्लील हरकत करते हुए वीडियो सामने आया था। एक युवक कार चला रहा था और कुछ छात्र कार के अंदर बैठे थे। यह घटना थरीके से कीज होटल के पीछे वाली सड़क की थी। दोनों स्टूडेंट कार की छत पर करीब एक किलोमीटर तक ऐसे ही हरकतें करते रहे। उनके पीछे चल रही कार में बैठे लोगों ने इस वीडियो को रिकॉर्ड किया। दोनों अफ्रीकी मूल के स्टूडेंट लग रहे थे। सड़क से गुजर रहे लोग भी उन्हें देख रहे थे।