लुधियाना। जिले में एक तेज रफ्तार ब्रेजा कार के पलटने का वीडियो सामने आया है। यह हादसा उस समय हुआ जब कार का संतुलन बिगड़ गया और वह गली में खड़ी एक अल्टिस कार से टकरा गई। इस टक्कर के बाद ब्रेजा कार पलट गई। यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।
Punjab News : बेकाबू होकर गली में पलटी कार, धमाके की आवाज सुन बाहर निकले लोग #OnePlus13 #earthquake #BreakingNews pic.twitter.com/iRHTkwcMkT
— Encounter India (@Encounter_India) January 7, 2025
तेज रफ्तार के कारण बिगड़ा संतुलन
मालिक ने आरोप लगाते हुए कहा कि कार को एक नाबालिग चला रहा था जो काफी तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहा था। अचानक संतुलन खोने के कारण उसने स्टीयरिंग पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे कार सीधे खड़ी हुई अल्टिस कार में जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ब्रेजा कार पलट कर उलटी गिर गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद उसकी मां मौके पर पहुंची और अपने बेटे को लोगों के मदद से सुरक्षित बाहर निकाला।
धमाके की आवाज सुन बाहर निकले लोग
घटना के समय आसपास के लोग अपने-अपने घरों में थे। इलाके के एक निवासी ने बताया कि उनकी कार घर के बाहर खड़ी थी। अचानक जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी। बाहर आकर देखा तो उनकी कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त थी और दूसरी कार पलटी हुई थी।
कार मालिक ने मांगा हर्जाना
जिस अल्टिस कार में टक्कर लगी थी, उसके मालिक गौतम ने बताया कि उनकी कार आगे और पीछे दोनों तरफ से बुरी तरह टूट गई है। उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि उनकी कार का हर्जाना दिलाया जाए। उन्होंने यह भी मांग की कि बिना लाइसेंस के नाबालिग बच्चों के वाहन चलाने पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसे हादसे रोके जा सकें।