बठिंडा। जिले में बेखौफ बदमाशों का आतंक आये दिन बढ़ता जा रहा है। इसी बीच बाइक सवार बदमाशोें ने एक नाबालिक पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। जिससे नाबालिक की एक हाथ की कलाई कट गई। जिसके बाद आनन-फानन में राहगीरों ने अस्पताल में भर्ती कराया है। घायल युवक की पहचान पवन कुमार के रूप में हुई है।
घटना बारे जानकारी देते संदीप सिंह ने बताया कि घायल युवक लड़ियां लगाने का काम करता है। जो रास्ते गुजर रहा था। इसी दौरान बाइक सवार आये बदमाशों ने युवक का मोबाइल फोन लूटने लगे। जिसका विरोध करने पर युवक पर तेजधार हथियार से हमला कर हाथ की कलाई काट दी। इसके बाद मौके से फरार हो गये। घटना बारे पुलिस को सूचित कर दिया गया है।