मोहालीः फेस-7 में एक आयुर्वेदिक दवाखाना में भयानक आग लग गई। जिससे दवाखाना में रखी महंगी दवाइयां जलकर राख हो गई। आग से करीब 20 से 25 लाख रुपये का नुक्सान हुआ है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
दवाखाना में लगी एसी, कुर्सियां, फ्रिज, एलसीडी जलकर खाक हो गए। आग लगने से आस-पास के लोग भी दहशत में थे। एक घंटे तक दवाखाने में से जोर-जोर से पटाखों जैसी आवाजें सुनाई दे रही थी। जानकारी अनुसार परिवार खाटू शाम मंदिर में माथा टेकने गया था। परिवार को जैसे ही आग लगने की जानकारी मिली तो परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।